Wednesday, November 18, 2009

गुजरात के मुस्लिम साक्षरता में अव्वल

  • tags: no_tag

    • सामान्यत: मुस्लिम वर्ग को अल्प शिक्षित माना जाता है लेकिन जमीनी सच्चई इससे अलग है। गुजरात में साक्षरता के मामले में इस अल्पसंख्यक समाज ने बहुसंख्यक समाज को पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं तीन वर्ष की अवधि में मुस्लिम समाज ने शिक्षा प्रसार में करीब 14 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है, जो हिंदू समाज के प्रसार से दो गुने से भी अधिक है। भारत सरकार के संशोधित आंकड़े भी दर्शा चुके हैं कि मुस्लिम समाज शिक्षा को लेकर जागृत हो रहा है।
    • इनमें भी आगे अल्पसंख्यक: जनसंख्या नियंत्रण के ताजा आंकड़ों के अनुसार गुजरात ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, उड़ीसा एवं तमिलनाडु के मुस्लिमों में साक्षरता दर ऊंची पाई गई है।