Wednesday, November 18, 2009

कैदियों के हृदय परिवर्तन के लिए गो माता का सहारा! - Oneindia Hindi

  • tags: no_tag

    • बरेली सेंट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक बी.आर.वर्मा ने बुधवार को आईएएनएस को बताया, "वेदों और पुराणों में गाय के मातृरूप का उल्लेख मिलता है और गाय को मां का दर्जा दिया गया है। यहीं से हमें ऐसा करने का विचार आया।"
    • इस खास प्रयोग को लागू करने के लिए जेल प्रशासन द्वारा हाल ही में पंजाब से 2 लाख रुपये मूल्य की 9 गायें खरीदकर लाई गईं हैं।
    • वर्मा ने कहा कि जैसा कि कैदियों की संख्या गायों से कहीं अधिक है। इसिलए गोसेवा को सुचारू रूप से लागू करने के हमने कैदियों के अलग-अलग समूह बनाएं हैं, जो बारी-बारी से गोसेवा कर सकेंगे। ज्यादातर कैदियों ने स्वेच्छा से गोसेवा की इच्छा जाहिर की है।