Wednesday, November 4, 2009

काठमांडू,नेपाल, नेपाल में पशु बलि रोकने के लिए बौध्दों ने मांगी भारत से मदद

  • tags: no_tag

    • नेपाल में बौध्दों के एक समूह और पशु अधिकार संगठनों ने नेपाल में हजारों पशु-पक्षियों की बलि पर रोक लगाने के लिए भारत सरकार और पशु कल्याण संगठनों से मदद की अपील की है। इस पशु बलि को रोकने के मुद्दे पर नेपाल सरकार का कहना है कि वह तराई में आयोजित होने वाले हिंदू समारोह पर इसलिए प्रतिबंध नहीं लगाएगी, क्योंकि इससे लोगों की धार्मिक भावना को ठेस पहुंच सकती है।
      भारतीय मूल के बौध्दों के एक संगठन, तमांग राष्ट्रीय मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष डी.बी.बोमजान ने कहा है, ''हमने भारत में बिहार, उत्तर प्रदेश तथा अन्य सीमावर्ती राज्यों के प्रशासन से अपील की है कि नेपाल में गधीमाई मेले में बलि चढ़ाने के मकसद से भारत से होने वाली पशु-पक्षियों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए कदम उठाए जाएं।''
    • काठमांडू