Saturday, November 21, 2009

जेठमलानी के बयान से सऊदी दूत नाराज़ | समाचार | Deutsche Welle

  • tags: no_tag

    • वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी ने एक बयान में कहा कि मुसलमानों का वहाबी समुदाय आतंकवाद के लिए ज़िम्मेदार है. इस बयान से नाराज़ होकर भारत में सऊदी अरब के दूत फ़ैसल अल त्राद नई दिल्ली में चल रहे एक सम्मेलन को छोड़ कर निकल गए. जेठमलानी ने कहा कि वहाबी युवा लोगों के दिमाग में ग़लत बातें भर रहा है, जिसकी वजह से वे आतंकवादी बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें खेद है कि भारत एक ऐसे देश से दोस्ताना संबंध रखता है जो वहाबी आंतकवाद का समर्थन करते हैं.

Comments (2)

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
आयशा कुरैशी 's avatar

आयशा कुरैशी · 801 weeks ago

राम जेठमलानी ने कुछ भी गलत नहीं कहा. आज सारे विश्व में जो विचारधारा "इस्लामिक आतंकवाद" फैला रही है वो केवल वहाबी विचारधारा है.
वहाबी विचारधारा सौदी अरब की सरकारी विचारधारा है. उनके अनुसार केवल वहाबी/सलाफी लोग ही सही मुसलमान हैं और सारे लोग (अन्य मुसलमान, हिन्दू, इसाई, यहूदी, बुद्ध आदि) पापी लोग हैं और उनका नाश करना ही जिहाद है.
इसी कारण जितने भी आतंकवादी ९/११ नीऊ यार्क में या मुंबई में हमले कर रहे थे वे वहाबी हैं, ९/११ में सारे आतंकवादी सौदी अरब के नागरिक थे, ओसामा भी सउदी का है, अल-कैदा भी वहाबी संस्था है.
अगर आतंकवाद को जड़ से मिटाना है तो सब से पहले ऐसे विकृत एवं खतरनाक विचारधारा के संस्थापक सउदी अरब के खिलाफ मुहीम छेड़नी होगी, इन लोगों की काली करतूत ने सारे मुसलमानों को बदनाम कर रखा है.
सरकार को जेठमलानी का साथ देना चाहिए, आँखें मूँद लेने से सच्चाई नहीं छुप सकती.
।जेठमलानी जी सच्चाई मुंह पर कहने के लिए बधाई के पात्र हैं क्योंकि जब तक हम सच्चाई कहेंगे नहीं तो समझेंगे कैसे। जब तक आतंकवाद की जड़ को पकड़ेंगे नहीं खत्म करेंगे कैसे?

Post a new comment

Comments by