Saturday, November 21, 2009

जेठमलानी के बयान से सऊदी दूत नाराज़ | समाचार | Deutsche Welle

  • tags: no_tag

    • वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी ने एक बयान में कहा कि मुसलमानों का वहाबी समुदाय आतंकवाद के लिए ज़िम्मेदार है. इस बयान से नाराज़ होकर भारत में सऊदी अरब के दूत फ़ैसल अल त्राद नई दिल्ली में चल रहे एक सम्मेलन को छोड़ कर निकल गए. जेठमलानी ने कहा कि वहाबी युवा लोगों के दिमाग में ग़लत बातें भर रहा है, जिसकी वजह से वे आतंकवादी बन रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें खेद है कि भारत एक ऐसे देश से दोस्ताना संबंध रखता है जो वहाबी आंतकवाद का समर्थन करते हैं.