-
प्रेम विवाह करना पड़ा महंगा, गर्भपात करवाया
- PunjabAmritsar ZilaTarantaran
- गांव उसमां निवासी रजिंदर सिंह ने दायर याचिका में कहा है कि पटियाला की कंवलजीत कौर उसमां गांव में रहते अपने ननिहाल में रह रही थी। इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध गए गए। 13 माह पहले 19 नवंबर 2008 में दोनों ने घर से भागकर मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज के मुताबिक शादी कर ली। इस बात का पता चलते ही कंवलजीत कौर के परिजनों ने पुलिस थाने में उसके खिलाफ अपहरण का केस दर्ज करवा दिया। यही नहीं, ससुरालियों ने उसके घर में जबरन घुस आए और मारपीट कर कंवलजीत को अपने साथ ले गए। उस समय कंवलजीत के पेट में तीन माह की गर्भ था। घर में पहुंचते ही ससुरालियों ने उनकी पत्नी का जबर्दस्ती गर्भपात करवा दिया,जो कानूनन जुर्म है। यहां तक कि उसके खिलाफ दर्ज केस में धारा 376 जोड़ कर उस पर बलात्कार का आरोप भी लगा दिया।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.