-
शहीद का जन्म दिवस भुलाना उनका अपमान
- शहीद ऊधम सिंह के जन्म दिवस को सरकार की ओर से भुलाए जाने का दर्द शहीद की नगरी के लोगों में साफ देखा जा सकता है। इतना ही नहीं शहीद की याद में स्थापित यादगारों की उपेक्षा से भी लोग काफी खफा हैं। लोग चाहते हैं कि उनकी याद में अब तक लगाए गए बूटों की उचित ढंग से परवरिश की जाए। जबकि सरकारी बेरुखी के कारण यह बूटे (यादगारें) सूखने के कगार पर खड़े हैं।
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.