-
सबरीमाला मंदिर में 120 करोड़ रुपये का चढ़ावा :: सहारा समय
- केरल के पथनामथिट्टा जिले के सबरीमाला में हिन्दू धर्म के प्रसिद्ध अयप्पा स्वामी मंदिर में इस सत्र में 120 करोड़ रुपये का चढ़ावा आया है।
मंदिर के कार्यकारी अधिकारी वीएस जयकुमार ने बताया कि मंदिर में आने वाले तीर्थयात्रियों और संग्रह के तौर पर आने वाले चढ़ावे ने एक रिकार्ड कायम किया है।
जयकुमार ने बताया कि इस 62 दिन के सत्र में महीने के 19वें दिन कल (शुक्रवार) को कुल संग्रह 121.71 करोड़ पहुंच गया। जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 16 करोड़ रुपये इकट्ठा हुए थे। उन्होंने बताया कि नारियलों की संख्या पांच करोड़ से ऊपर पहुंच चुकी है।
प्रत्येक दिन औसतन यहां 2.17 करोड़ रुपये का चढ़ावा आता है और 13 जनवरी को मकर ज्योति के अवसर पर 3.40 करोड़ रुपये चढ़ावा आया। - सबरीमाला(केरल)
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.