-
- जोधपुर
- पाल गांव में रविवार शाम गुजरात ले जाए जाने की सूचना पर गौवंश प्रेमियों ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस की मदद से छह ट्रकों को रोक लिया। पुलिस ने छह चालक, छह व्यापारी व एक मजदूर को गिरफ्तार कर लिया। दो लोग मौके से भाग गए।
- टीम ने कार्यकर्ताओं के सहयोग से उन्हें पकड़ लिया। इन ट्रकों में करीब 120 पशु थे, जबकि मौके पर 22 पशु और थे। ट्रकों में भरे सभी पशुओं के पैर व कइयों के मुंह बंधे थे। उनके पास मिले कागजात की जांच की जा रही है। पकड़े गए लोगों ने बताया कि वे यह पशुधन धोरीमन्ना पशु मेले से लाए हैं तथा गुजरात लेकर जा रहे हैं।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.