Monday, January 11, 2010

पराई धरती असुरक्षित

  • tags: no_tag

    • मलेशिया जैसे मुस्लिम बहुल देश में भारतीय प्रवासियों की हालत चिन्ताजनक है। यह खुलासा मलेशिया के कठोर आंतरिक सुरक्षा कानून के तहत 514 दिन हिरासत में रहे भारतीय मूल के नेता पी.उदयकुमार ने की।

      उदय ने बताया कि मलेशिया में भारतीय अल्पसंख्यकों के साथ हुए मानवाघिकार उल्लंघनों पर आधारित एक रिपोर्ट उन्होंने भारत सरकार को दी है। लेकिन रिपोर्ट को अनदेखा कर दिया गया। 30 से अघिक हिन्दू गैर-सरकारी संगठनों की संस्था "हिन्दू राइट्स एक्शन फोर्स" (हिंदराफ) के कानूनी सलाहकार उदय ने यहां आठवें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में दावा किया कि मलेशिया में हर सप्ताह एक हिंदू मन्दिर तोड़ा जा रहा है। वहां हर दिन किसी न किसी भारतीय से जुड़े निर्माण कार्य को ढहाया जाता है। भारतीयों चौथी पीढ़ी को जन्म प्रमाण पत्र ही नहीं दिए गए। जिससे यहां उनके 1,50,00 बच्चे आज भी गैर पंजीकृत हैं।

      इसका सीधा असर उनकी शिक्षा-दीक्षा पर पड़ रहा है। क्योंकि न तो वे स्कूल जा सकेंगे और न ही उन्हें सरकारी सुविधाएं मिल सकेंगी।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.