Monday, February 1, 2010

BBC Hindi - भारत - महाकुंभ पर धर्म निरपेक्षता की छटाएं

  • tags: no_tag

    बग्घी
    • मुसलमानों की बग्घियों को अखाड़ों कि पेशवाई के लिए लिया गया है.
    • यूं तो ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष और शिया आलिम कल्बे सादिक़ ने गंगा में डुबकी लगाने के लिए हरिद्वार जाने का एलान किया है. लेकिन हरिद्वार के स्थानीय मुसलमानों ने एक क़दम आगे बढ़कर सद्भावना की निराली मिसाल पेश कर दी.

      हिंदू धर्म के 13 प्रमुख अखाड़ों के पेशवाई जुलूस ने शुभ मुहूर्त में कुंभ नगरी हरिद्वार में प्रवेश किया. ये जुलूस जब ज्वालापुरी इलाके में पंहुचा तो मुस्लिम समुदाय के स्थानीय लोगों ने हर की पैड़ी जाने वाले साधुओं के इन जत्थों का सत्कार किया और उन्हें फूल मालाएं पहनाईं.

      मुस्लिम संप्रदाय के सदस्य न केवल साधू सन्यासियों का दिल खोल कर स्वागत कर रहे हैं बल्कि उनके आशीर्वाद से स्वयं को धन्य मान रहे हैं. उन्हें नाश्ता कराया गया, मालाएं पहनाई गईं और दुआएं ली गईं. यही नहीं पेशवाई की सवारियों घोड़ों और हाथियों को भी खाना खिलाया गया.

    • (महेश चंद्रा और शालिनी जोशी, बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए, हरिद्वार से)

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.