-
उद्धव ठाकरे ने आरएसएस को चेताया :: सहारा समय
- (Ramesh Chandra)
- महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों मुद्दे पर आरएसएस के बयान को आड़े हाथों लेते हुए शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह इस मुद्दे पर दखलंदाजी न करे। शिवसेना के मराठी जनता के प्रति रुख को दोहराते हुए उद्धव ने चेतावनी देते हुए कहा कि मराठी जनता की राह में आने वाले किसी भी व्यक्ति को पहले शिवसेना का सामना करना होगा।
उद्धव ने कहा कि संघ के प्रवक्ता राम माधव को मुंबई मुद्दे की चिंता नहीं करनी चाहिए और हमें देशभक्ति या एकता का पाठ नहीं पढ़ाना चाहिए। वर्ष 1992 के हिंदू-मुस्लिम दंगों के दौरान शिवसेना ने हिंदुओं की रक्षा की थी, उस समय आरएसएस कहां था। उन्होंने कहा कि राम माधव को दक्षिण भारतीय राज्यों के बारे में चिंता करनी चाहिए और उन राज्यों में हिंदी सिखानी चाहिए।
- उद्धव ने यह भी कहा कि आरएसएस असम में हिंदी भाषी लोगों के साथ हो रहे भेदभाव पर क्यों चुप्पी साधे है।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.