-
विहिप ने रेलवे जीएम को ज्ञापन सौंपा
- बारह बंगला इलाके में रेलवे प्रशासन द्वारा दो दशक पुराने एक छोटे धार्मिक स्थल को अतिक्रमण के नाम पर तोडऩे के बाद विवाद गहरा रहा है। विश्व हिंदू परिषद नर्मदापुर की नगर समिति ने गुरुवार को रेल प्रबंधक के नाम एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि महाशिवरात्रि पर्व के दो दिन पहले बिना पूर्व सूचना के रेल प्रशासन ने छोटे मंदिर को अतिक्रमण के नाम पर तोड़ दिया। विहिप ने 7 दिनों में घटना की जांच करवाकर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने तथा रेलवे की भूमि पर दूसरे धार्मिक स्थलों को हटाने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर चरणबद्ध आंदोलन की बात कही गई है। ज्ञापन की प्रति एसडीएम और एसडीओपी को भी दी गई है।
- इटारसी
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.