Friday, February 12, 2010

Pratahkal - मुंबई में में...खान रिलीज, गुजरात में टली

  • tags: no_tag

    • मायानगरी में रहने वाले शाहरूख खान के फैन्स को निराश होने की जरूरत नहीं है। मुंबई में मल्टीप्लेक्स शाहरूख खान की फिल्म 'माई नेम इज खान' आंशिक रूप से रिलीज करेंगे। दूसरी तरफ, अहमदाबाद और गुजरात के कुछ अन्य शहरों में मल्टीप्लेक्स मालिकों ने वीएचपी और बजरंद दल के विरोध को देखते हुए इस फिल्म का शो नहीं चलाने का फैसला किया है।
      मुंबई में मल्टीप्लेक्स के मालिकों ने दोपहर बाद कुछ चुनिंदा सिनेमाघरों में 'माई नेम इज खान' का शो चलाने का फैसला किया है। अंधेरी में शुक्रवार सुबह फन सिनेमा में मल्टीप्लेक्स के मालिकों की बैठक में यह फैसला किया गया कि हर मल्टीप्लेक्स अपने एक-एक थियेटर में फिल्म का मैटिनी शो चलाएगा और प्रतिक्रिया देखने के बाद आगे के बारे में विचार किया जाएगा।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.