Thursday, February 18, 2010

राजशाही समर्थकों ने किया काठमांडू बंद का आह्वान - Oneindia Hindi

  • tags: no_tag

    • सुदेशना सरकार
    • नेपाल के एकमात्र राजाशाही समर्थक दल राष्ट्रीय प्रजातांत्रिक पार्टी-नेपाल (आरपीपी-नेपाल) ने राजसत्ता की बहाली की मांग को लेकर सोमवार को काठमांडू बंद का आह्वान किया है।

      इसके नेता और काठमांडू के पूर्व महापौर राजाराम श्रेष्ठ ने कहा, "हम चाहते हैं कि राष्ट्रहित के तीन मुद्दों पर सरकार जनमत संग्रह करवाए। ये मुद्दे हैं राजशाही, हिंदू राष्ट्र और संघवाद। "

      उल्लेखनीय है कि नेपाल में नए संविधान को लागू में होने में 100 से भी कम दिन बचे हैं, जिससे यह तय हो जाएगा कि नेपाल एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बनेगा या हिंदू राष्ट्र।
    • काठमांडू,
    • श्रेष्ठ कहते हैं कि बड़ी पार्टियां भी जनमत संग्रह चाहती हैं, लेकिन वे दबाव में चुप हैं।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.