Thursday, February 18, 2010

ऑस्ट्रेलियाई युवक को महामंडलेश्वर की पदवी - Oneindia Hindi

  • tags: no_tag

    ऑस्ट्रेलियाई युवक को महामंडलेश्वर की पदवी
    • शालिनी जोशी
    • एक ऑस्ट्रेलियाई युवक को वैदिक श्लोकों का धाराप्रवाह पाठ करते हुए देखना आश्चर्यजनक लगता है.

      ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी के निवासी जेसन 15 साल पहले भारत [^] आए थे और कठोर साधना, ज्ञान और तप के बल पर जेसन को हरिद्वार के महाकुंभ में महामंडलेश्वर की पदवी मिली है.

      यह विदेशी मूल के किसी संन्यासी के लिए एक दुर्लभ उपाधि है. जेसन का नाम बदलकर अब महामंडलेश्वर जसराज गिरी कर दिया गया है.

      उन्हें यह पदवी महानिर्वाणी अखाड़े से मिली है.

    • महामंडलेश्वर का पद हिंदू महंतों के सर्वोच्च पद शंकराचार्य से दो पद नीचे माना जाता है.

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.