-
तिरुपति मंदिर के कर्मचारियों को मिलेगी वर्दी :: सहारा समय
- (Abhishek Tandon)
- भगवान वेंकटेश्वर के दरबार में अब नजारा बदला-बदला दिखेगा क्योकि तिरुमल तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट ने बालाजी तिरुपति मंदिर में काम करने वाले सारे कर्मचारियों को धोती-कुर्ता पहनकर ही आने के लिए कहा है। ट्रस्ट ने बाकी श्रद्वालुओं से भी माथे पर तिलक लगाकर ही मंदिर में दाखिल होने का आग्रह किया है,जिससे यहां की अनोखी पहचान कायम रहे।
तिरुमल तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट की एक्जेक्यूटिव ऑफिसर कृष्णा राव ने कहा कि हम सभी से आग्रह करेंगे कि वो माथे पर तिलक और कुमकुम लगाएं,जिससे उनके हिंदू होने की पहचान हो सके।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.