Monday, March 8, 2010

हरिद्वार में दो विदेशी जोड़ों का हिंदू रीति से विवाह :: सहारा समय

  • tags: no_tag

    • महाकुंभ में लोग देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। कुंभ की महिमा ऐसी है कि हर आने वाले का मन यहीं रम जाता है। रूस से आए दो जोड़े यहां के माहौल से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने न सिर्फ हिंदू धर्म अपना लिया बल्कि हिंदू रीति से विवाह करने का भी फैसला किया। इन दोनों जोड़ों की शादी आज यहां संपन्न होगी। दोनों जोड़ों को जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पायलट बाबा का आशीर्वाद प्राप्त है। यूक्रेन की डेरियन अब मधुप्रिया बन गई हैं और उनके पति एलेक्ज़ैंडर अब राम के नाम से जाने जाते हैं। इनके साथ एक जोड़ा और भी है। एलिना जो अब एकमत बन गई हैं, वह इकोमाचि यानि गोरखनाथ से विवाह कर रही हैं। ये दोनों ही जोड़े हरिद्वार आए थे हिंदू धर्म को समझने और जानने पर यहां आकर यहां के माहौल से इतने प्रभावित हुए कि भारतीय तौर-तरीकों से एक दूसरे के हो गए।
    • हरिद्वार।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.