-
हिंदू राष्ट्र के लिए प्रार्थना में पूर्व नेपाल नरेश ने लिया हिस्सा - Oneindia Hindi
- नेपाल के पूर्व नरेश ज्ञानेंद्र बीर बिक्रम शाह ने सोमवार को एक प्रार्थना सभा में हिस्सा लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी। यह प्रार्थना सभा एक स्वयंभू हिंदू संत द्वारा नेपाल को फिर से हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए आयोजित की गई थी।
नेपाल को एक धर्मनिरपेक्ष गणराज्य बनाने वाले नए संविधान के लिए निर्धारित समय सीमा में अब मात्र 81 दिन ही शेष रह गए हैं।
सत्ताच्युत नरेश ज्ञानेंद्र अपनी पत्नी व पूर्व रानी कोमल के साथ काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर से लगे बांकली के जंगली इलाके में गए। वहां एक नेपाली बाबा एक महा यज्ञ कर रहा है।
कालीदास दहाल उर्फ काली बाबा ने पहली मार्च से वहां सहस्त्र रुद्रचंडी यज्ञ शुरू किया है। यह यज्ञ नौ दिनों तक चलेगा। इस यज्ञ में हजारों की संख्या में हिंदू श्रद्धालु जमा हो रहे हैं। इसमें नेपाली राजनेताओं के साथ ही संवैधानिक प्रमुख भी शामिल हो रहे हैं। - काठमांडू
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.