Monday, March 8, 2010

Loktej | *राजनीतिक पुनर्वास* चाहिए कश्मीरी पंडितों

  • tags: no_tag

    • कश्मीरी पंडितों के एक संगठन ने मांग की है कि सरकार उनके समुदाय का राजनीतिक पुनर्वास करने का प्रयास करें।
      संगठन 'एआईकेएस' के अध्यक्ष मोती कौल ने यहां मीडिया को बताया कि आज कश्मीर बिना पंडितों का है
    • कौल का कहना है कि विधायिका और नगरीय निकायो में पंडितों के लिए पर्याप्त राजनीतिक स्थान होंगे तो वे दोबारा जम्मू कश्मीर लौट सकेंगे। कौल के अनुसार राजनीतिक पुनर्वास के कई तरीके है जैसे विधायिका और नगरीय निकायो में मनोनयन।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.