-
नगरसेवक ने हनुमान की मूर्ति समुद्र में फेंकवाई
- विनोद यादव
- मुंबई.
- यहां बनाई जा रही बिल्डिंग के मार्ग में करीब 35 वर्ष पुराना हनुमान मंदिर आने की वजह से कांग्रेस नगरसेवक लक्ष्मण जंगम ने तीन लोगों को वहां की हनुमान मूर्ति को समुद्र में फेंकने को कहा। जिसके बाद मंगलवार की रात नगरसेवक जंगम के इशारे पर तीन लोगों ने प्राचीन हनुमान मूर्ति को मुंबई-अहमदाबाद हाई-वे स्थित भाईंदर की घाटी में ले जाकर फेंक दिया।
- बताया जाता है कि कांग्रेस नगरसेवक लक्ष्मण जंगम ने अपनी राजनीति चमकाने के मकसद से हनुमान की मूर्ति को समुद्र में फेंकवा। दरअसल हनुमान मंदिर परिसर के पास निर्माण कार्य करने वाली अस्मिता कंस्ट्रक्शन कंपनी कांग्रेस विधान परिषद सदस्य मुजफ्फर हुसैन की है।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.