-
हिंदू संस्कार लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता के लिए महत्वपूर्ण : आडवाणी - Oneindia Hindi
- आडवाणी ने न्यूजवीक इंटरनेशनल के संपादक फरीद जकारिया की किताब 'पोस्ट अमेरिकन वर्ल्ड' का हवाला दिया जिसमें कहा गया है कि हिंदुओं के हर संप्रदाय और उप संप्रदाय के अलग-अलग देवी, देवता और अवतार हैं।
लेखक का हवाला देते हुए आडवाणी ने कहा कि हर परिवार ने हिंदू धर्म का अपना अलग संस्करण विकसित किया है। आप अपने विश्वास का सम्मान कर सकते हैं, किसी अन्य का नहीं। आप प्रार्थना करें या नहीं। आप शाकाहारी हो सकते हैं या मांस खा सकते हैं। इन सभी विकल्पों से यह तय नहीं होता कि आप हिंदू हैं या नहीं। हिंदू धर्म में कोई विधर्म या धर्म त्याग नहीं होता क्योंकि वहां आस्था की मूल मान्यताओं, सिद्धांतों या आज्ञाओं का कोई निर्धारित स्वरूप नहीं है।
आडवाणी ने कहा, "जकारिया का तर्क है कि गैर सैद्धांतिक चरित्र ने हिंदू धर्म को समायोजन और समावेश की शक्ति दी है। मैं बताना चाहूंगा कि यह हिंदू संस्कार है जो भारत में लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता की सफलता के लिए जिम्मेदार है।"
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.