Saturday, April 24, 2010

हिंदू तख्त ने जारी किया कैलेंडर और पंचांग - new calendar released - www.bhaskar.com

  • tags: no_tag

    • नवगठित हिंदू तख्त के प्रमुख सेवादारों की ओर से कैलेंडर व पंचांग का विमोचन फव्वारा चौक स्थित दुर्गा भगवती मंदिर में किया गया। आतंकवाद के दौर में शहीद हुए जनरल एएस वैद्य, पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह, बलदेव सिंह, शीतल सिंह, शंभू प्रसाद, रमेश प्रसाद भारद्वाज, रूलदा राम, रमाकांत जलोटा, अशोक कुमार, गोवर्धन दास, कुलदीप कुमार, अशोक कुमार सहित 15 अमर शहीदो के चित्र विशेष रूप से केलेडंर में प्रकाशित किए गए है।



      हिंदू तख्त के मुख्य सेवादार राजीव टंडन व संजीव घई ने कैलेंडर संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब में कैलेंडर की दो लाख प्रतियों का निशुल्क वितरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैलेंडर जारी करने का मुख्य उद्देश्य नई पीढ़ी को संस्कारों व त्योहारों से परिचित करवाना है।



      आगामी आयोजन की जानकारी देते हुए अमर टक्कर ने बताया कि हिंदू तख्त की ओर से 2 मई को पठानकोट में विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। महामंडलेश्वर स्वामी 1008 संजीव हरि की अध्यक्षता वाले इस सम्मेलन में सनातन धर्म प्रचार सामग्री वितरित की जाएगी। इस अवसर पर राकेश कपूर, संजीव घई, मनोज भाटिया, दविंदर कुमार, तेलुराम व शरणजीत चाहल उपस्थित रहे।

    • लुधियाना
    calendar

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.