- विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री डा. प्रवीण भाई तोगड़िया ने मुस्लिम व ईसाई समुदाय को आरक्षण देने की खिलाफत करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज का 'जिन्ना' बताया।
- इलाहाबाद
- उन्होंने कहा कि देश में मुस्लिमों को दस प्रतिशत और ईसाई समुदाय को 5 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही जा रही है। यह हिन्दुओं की शिक्षा और रोजगार के अधिकार छीनकर मुस्लिमों और ईसाइयों को देने की केन्द्र सरकार की साजिश है। यह भी सवाल उठाया कि यह 15 प्रतिशत आरक्षण सरकार देगी कैसे! देश के राज्यों में अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी समेत अन्य विभिन्न जातियों के लिए 47-49 फीसदी आरक्षण है जबकि 50 फीसदी सामान्य वर्ग के लिए है। जाहिर है कि सरकार मुस्लिमों और ईसाइयों को हिन्दुओं की विभिन्न जातियों के हिस्से का आरक्षण चुराकर देगी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर कोई 'जिन्ना' बनकर मुस्लिमों और ईसाइयों को आरक्षण देने का कार्य करेगा तो हम भी चुप नहीं बैठेंगे। कहा, कि संगठन इसके खिलाफ देश भर के हिन्दू छात्रों और बेरोजगारों को जागृत कर सड़क पर उतरने की मुहिम छेड़गा। डा. तोगड़िया ने हिन्दुओं से आह्वान किया कि वे इस साजिश के खिलाफ एकजुट हों। हर हिन्दू जागरूक और सक्रिय बनें। उन्होंने यह भी कहा कि देश में हिन्दुओं की रक्षा तभी हो सकेगी, जब भारत का संविधान बदलकर देश को हिन्दू राष्ट्र घोषित किया जाएगा। जिस ऐसा होगा हिन्दुओं की सभी समस्याएं खत्म हो जाएंगी। राम सेतु तोड़ने की कोई नहीं सोचेगा। वंदेमातरम् का विरोध नहीं होगा। गौहत्या नहीं होगी। कहा कि हिन्दू राष्ट्र में मुलायम सिंह यादव भी प्रधानमंत्री बनेंगे तो राम जन्म मंदिर बनवाने की वकालत करेंगे। डा. तोगड़िया ने यह भी स्पष्ट किया कि देश हिन्दू राष्ट्र बने, इसके लिए विहिप ने अभियान छेड़ दिया है। धर्म रक्षा निधि अर्पण इसी का हिस्सा है। उन्होंने सभी हिन्दुओं से अपील की कि वे रोज एक मुट्ठी अनाज और एक रुपये दान करें ताकि देश में कोई गरीब हिन्दू भूखा नहीं रहे। वह मजबूरी में धर्मातरण के लिए बाध्य नहीं हो। समाज के छोटे-बड़े वर्ग के लोग धर्म रक्षा में आर्थिक सहयोग करें।
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Wednesday, May 12, 2010
Jagran - Yahoo! India - आज के जिन्ना हैं मनमोहन और सोनिया : तोगड़िया
Jagran - Yahoo! India - आज के जिन्ना हैं मनमोहन और सोनिया : तोगड़िया
2010-05-12T20:53:00+05:30
Common Hindu