Wednesday, May 12, 2010

तोगड़िया का एसआईटी को नोटिस - notice to SIT from praveen togadia - www.bhaskar.com

  • tags: no_tag

    • अहमदाबाद
    • विश्व हिंदू परिषद के फायरब्रांड नेता डा.प्रवीण तोगड़िया ने गुलबर्ग कांड के संबंध में पूछताछ के अगले ही दिन विशेष जांच दल (एसआईटी) को कानूनी नोटिस थमा दिया है। इसमें जांच एजेंसी से सवाल-जवाब के दस्तावेजी प्रमाण सहित कई कागजात मुहैया कराने की मांग की गई है।



      तोगड़िया सोमवार को ही जांच एजेंसी के समक्ष पेश हुए थे। उन्होंने एसआईटी के जांच अधिकारी एके मल्होत्रा को भी चपेट में ले लिया है। नोटिस में मल्होत्रा से सवाल-जवाब के सिलसिले में मीडिया में आईं खबरों के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है। विहिप पदाधिकारी का दावा है कि मीडिया में आईं खबरे सत्य से परे हैं।

    togadia_288
    • बहरहाल, नोटिस में दिवंगत सांसद एहसान जाफरी की विधवा जाकिया जाफरी, स्वैच्छिक संगठन सिटीजन फॉर जस्टिस एंड पीस तीस्ता शीलतवाड द्वारा की गई शिकायत, सर्वोच्च अदालत द्वारा इस संबंध में समय -समय पर दिए गए आदेश की छायाप्रतियां आदि की मांग की गई है। तोगडिया की ओर से यह भी कहा गया है कि पहले भी जांच एजेंसी से चिंहित दस्तावेज मांगे गए थे । बावजूद इसके अब तक कुछ नहीं दिया गया है।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by