Saturday, May 8, 2010

नवींनचंद्र रामगुलाम दोबारा सत्ता में - Navinchandra Ramgoolam wins elections in Mauritius - www.bhaskar.com

  • tags: no_tag

    • पोर्ट लुइस. मॉरीशस में प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम की हिंदू बहुल पार्टी लेबर अलायंस ने आम चुनाव में फिर जीत हासिल कर ली है।विपक्ष के नेता पॉल बेरेंगर ने हार मान ली है।

    Ramgoolam
    • कौन हैं नवीन : मॉरीशस के राष्ट्रपिता सर शिवसागर रामगुलाम के बेटे नवीन चंद्र रामगुलाम पेशे से मेडिकल डॉक्टर हैं तथा ब्रिटेन में रजिस्टर्ड हैं। लंदन स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स से उन्होंने कानून की मास्टर डिग्री भी ली है। विपक्ष के नेता रह चुके हैं तथा 2005 से प्रधानमंत्री हैं। उनके पूर्वज भारत से ही मॉरीशस गए थे।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.