Saturday, May 8, 2010

राजीव टंडन ने किया जल्लाद बनने के लिए आवेदन - Rajiv Tandon had applied to become an executioner - www.bhaskar.com

  • tags: no_tag

    • हिंदू सुरक्षा समिति के प्रदेशाध्यक्ष राजीव टंडन ने शुक्रवार को मिनी सचिवालय में जीए टू डीसी जेके जैन को जल्लाद की नौकरी देने के लिए मांगपत्र व अपना बायोडाटा दिया।

      टंडन अपने साथियों सहित जिलाधीश कार्यालय में डिप्टी कमिशनर को मांगपत्र देने पहुंचे थे, लेकिन जिलाधीश के वहां न होने पर टंडन ने जीए टू डीसी को अपना मांगपत्र दिया। टंडन ने कहा कि देश में जल्लादों की कमी होने के कारण आतंकवादियों को फांसी नहीं दी जा रही है। उन्होंने जिलाधीश को मांगपत्र देने के जरिए प्रधानमंत्री से गुजारिश की है कि मुझे जल्लाद की नौकरी दी जाए ताकि मैं इन देशद्रोहियों को फांसी पर चढ़ा सकूं।
    • लुधियाना
    hung

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.