Sunday, May 23, 2010

visfot.com । विस्फोट.कॉम - 3जी की सफलता बड़ी या 2जी का घोटाला?

  • tags: no_tag

    • बालेन्दु शर्मा दाधीच
    image
    • केंद्र सरकार अब इस सवाल का जवाब देने से बच नहीं सकती कि आखिर क्या कारण थे कि जहां 3जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में लगभग सत्तर हजार करोड़ रुपए की रकम हासिल हुई वहीं कुछ 2जी स्पेक्ट्रम के आवंटन से महज 10772 करोड़ रुपए ही प्राप्त हुए? इतनी जबरदस्त आर्थिक संभावनाओं से युक्त 2जी स्पेक्ट्रम को कौड़ियों के भाव कैसे बेच दिया गया?
    • राज्यसभा के रिकॉर्ड में मौजूद इस बयान से साफ है कि श्री राजा चाहते ही नहीं थे कि सरकार 2जी स्पेक्ट्रम के लिए अधिक से अधिक कीमत वसूल करे। उनकी यह दलील कि कम कीमत पर स्पेक्ट्रम दिए जाने से टेलीफोन सेवाएं सस्ती दरों पर उपलब्ध होंगी, बेदम है क्योंकि जिन कंपनियों ने 2जी स्पेक्ट्रम लिए उन्होंने तो इसे कई गुना कीमत पर दूसरी कंपनियों को बेच दिया। यदि वही रकम सरकार को मिलती तो वह गलत कैसे होता?

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.