-
यूपी पुलिस ने हिंदू के शव को दफनाया
- द्वारा: अन्नू तिवारी
- मंगलवार को यूपी पुलिस की एक ऐसी करतूत सामने आई है जिससे सुनकर आप चौंक जाएंगे। यूपी पुलिस ने एक हिंदू शख्स की मौत के बाद उसे मुस्लिम समझकर दफना दिया। कमल अवस्थी नाम का यह शख्स कांग्रेस का कार्यकर्ता था।
जब कमल के घरवालों ने पुलिस में शिकायत की तो पुलिस इस मामले को बड़ी बेरहमी से टालती रही लेकिन मामला तूल पकड़ने के बाद पुलिस को कमल की कब्र खुदवानी पड़ी। इसके बाद भी पुलिस इसी बात पर अड़ी रही कि कमल एक मुसलमान था क्योकि हमने इसकी जांच की है।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.