Sunday, February 14, 2010

राम ही देंगे सद्बुद्धि

  • tags: no_tag

    • इंदौर।
    • भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में राम जन्मभूमि का मुद्दा रहेगा या नहीं इस पर नेताओं ने तो चुप्पी साध रखी है पर राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास महाराज ने भाजपा से अब भी उम्मीद लगा रखी है। उनके मुताबिक भगवान राम भाजपा को सद्बुद्धि देंगे कि वह अपने लक्ष्य पर ध्यान दे और उसे हासिल करे, क्योंकि यह काम भाजपा के अलावा कोई नहीं कर सकता। शहर प्रवास के दौरान पत्रिका से विशेष चर्चा में उन्होंने भाजपा को अन्य पार्टियों से श्रेष्ठ बताया। नवागत अध्यक्ष नितिन गडकरी से भी उन्हें बहुत आशाएं हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भाजपा जल्द देश की सत्ता पर काबिज होगी और हिंदू समाज की भावनाओं को पूरा करेगी।
    • न्होंने कहा इंदौर अधिवेशन महत्वपूर्ण है। भाजपा ही एकमात्र पार्टी है, जो राम का नाम ले रही है। बाकी दल तो नाम लेने से भी कतराते हैं, कहीं उनका वोट बैंक न खिसक जाए। कम से कम भाजपा हिंदुत्व की बात को करती है।

    • प्रदीप जोशी

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

हल्ला नहीं, वेलेंटाइन-डे का गांधीगिरी से करेंगे विरोध

  • tags: no_tag

    • सिर्फ सूचना पर जाएंगे

      बजरंग दल के विभाग प्रमुख जितेंद्र सिंह चौहान ने 'भास्करÓ को बताया कि उनके कार्यकर्ता न तो शोर-शराबा करेंगे और न ही अपनी ओर से किसी तरह की कोई पहल ही करेंगे। अगर कोई 'मर्यादाÓ के विपरीत आचरण कर रहा होगा और उसकी जानकारी हम तक पहुंचेगी, तब भी सिर्फ समझाइश का ही सहारा लेंगे। अगर कहीं कोई 'जोड़ाÓ मिलता है तो समझाया जाएगा कि वे मर्यादा में रहें। उन्हें सकारात्मक ढंग से फिर ऐसा न करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बकौल श्री चौहान इस बार उनका संगठन कहीं तोडफ़ोड़ भी नहीं करेगा।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

नहीं छीनने देंगे हिंदुओं के मुंह से निवाला

  • tags: no_tag

    • उज्जैन.
    • मुस्लिमों को आरक्षण देना हिंदुओं के मुंह से निवाला छीनने का प्रयास है। हम इस आरक्षण का पुरजोर विरोध करते हैं। यह बात टॉवरचौक पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मुसलमानों को १० प्रतिशत आरक्षण देने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के संयुक्त धरना प्रदर्शन में विहिप के जिलाध्यक्ष रेवाचंद सेवारमानी ने शनिवार को कही। जिलामंत्री भगवान शर्मा ने कहा मुस्लिम आरक्षण लागू नहीं होना चाहिए। अगर एक जगह आरक्षण लागू होता है तो सभी सरकारों को मजबूरीवश आरक्षण लागू करना होगा जो हिंदुओं के साथ नाइंसाफी है। आरक्षण के विरोध में देश में एक साथ प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

वेलेंडटाइन डे पर रविवारीय प्रकोप

  • tags: no_tag

    • रविवार भले ही प्यार के इजहार में आड़े आ रहा हो, लेकिन प्रेमियों का जुनून कम नहीं हैं। शनिवार को जहां बाजार में सजी ग्रीटिंग की दुकानों में लोगों की भीड़ लगी देखी गई और दुकानदारों ने रिकार्ड बिक्री की। इसके अलावा मोबाइल कंपनियों द्वारा एसएमएस की दरें कम कर देने से शनिवार शाम से वैलेंनटाइन डे विस करने का सिलसिला शुरु हो गया। लोग प्यार का इजहार एसएमएस भेजकर भी करेंगे।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Jagran - Yahoo! India - National :: फिल्म में उलझी रही पुलिस, आतंकियों ने किया अपना काम

  • tags: no_tag

    • महाराष्ट्र का पूरा सुरक्षा तंत्र एक फिल्म [माई नेम इज खान] को रिलीज कराने की कवायद में जुटा रहा और आतंकी इसका फायदा उठा ले गए। शनिवार को आतंक का दर्द झेलने वाली पुणे की जनता अब यही सवाल उठा रही है। वह साफ कह रही है कि पूरी सरकार एक फिल्म और शाहरुख खान के चक्कर में आम जनता की सुरक्षा को भूल गई।
    • 26 नवंबर, 2008 को जब मुंबई पर अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ, तो मुंबई पुलिस का आतंकवाद निरोधक दस्ता मालेगाव काड में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर एवं पुणे के मूल निवासी कर्नल पुरोहित की छानबीन में लगी थी। दूसरी ओर उसे हिंदूवादी राजनीतिक संगठनों के तगड़े विरोध का भी सामना करना पड़ रहा था।

      11 जुलाई, 2006 को मुंबई की ट्रेनों में हुए सिलसिलेवार विस्फोटों से पहले महाराष्ट्र की पुलिस भिवंडी में एक मस्जिद की जगह के लिए हुए विवाद को सुलझाने में लगी थी। तब इस आंतरिक आंदोलन में पुलिस की गोली से एक व्यक्ति के मारे जाने के कारण एक राजनीतिक दल द्वारा आंदोलन खड़ा कर दिया गया था।

      12 मार्च, 1993 को मुंबई में हुए सिलसिलेवार धमाके तो अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाए जाने के बाद मुंबई में हुए दंगों के परिणामस्वरूप हुआ था। उस समय मुंबई पुलिस मोहल्ला कमेटियां बना कर हिंदू-मुस्लिम के बीच सौहार्द कायम करने में मशगूल रहा करती थी।


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.