Wednesday, July 22, 2009

नहीं चला मोदी का मुस्लिम कार्ड, जूनागढ़ में हारी बीजेपी-पश्चिम-भारत-Navbharat Times

  • tags: no_tag

    • लोकसभा चुनाव के बाद बीजेपी के सामने विचारधारा और पार्टी की आगे की राह को लेकर असमंजस बरकरार है।
    • अगर वह अपना जनाधार व्यापक करने के लिए अल्पसंख्यकों को लुभाने की कोशिश कर रही है तो वह भी नाकाम हो रहा है।
    • हार के दो महीने बाद जूनागढ़ में हुए स्थानीय निकाय (सिविक इलेक्शन)के चुनाव नतीजों के लिए तो सिर्फ नरेंद्र मोदी ही जिम्मेदार हैं। मोदी इस हार के लिए बीजेपी में किसी और नहीं कोस सकते हैं। मंगलवार को घोषित हुए चुनाव नतीजों में 51 सीटों में से कांग्रेस ने 26 सीटें जीत ली हैं।
    • खास बात यह है कि इन नतीजों ने नरेंद्र मोदी के मुस्लिम प्रेम पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि मोदी ने जूनागढ़ सिविक पोल में पांच मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था, लेकिन पांचों बड़ी अंतर से चुनाव हारे। इन नतीजों ने मोदी के मुस्लिम कार्ड को नाकाम साबित कर दिया है।
    • मोदी का यह फॉर्म्युला बुरी तरह फेल हो गया और इसने उल्टे बीजेपी के हिंदू वोटरों को भी नाराज कर दिया। जिसके चलते शहर में बीजेपी के पारंपरिक वोटर छिटक गए। वोटरों के करीब एक चौथाई आबादी वाले पटेल जाति के वोटरों ने बीजेपी का साथ नहीं दिया।