Thursday, July 23, 2009

visfot.com । विस्फोट.कॉम - भाजपा का 'जूना'गढ़ जमींदोज

  • tags: no_tag

    • जूनागढ़ महानगरपालिका के अध्‍यक्ष प्रवीण ताक का कहना है कि भाजपा के पिछले पांच साल के शासन में महानगरपालिका में परचेसिंग का मामला हो या गटर आदि का काम इसमें जम कर भ्रष्‍टाचार चल रहा था। जूनागढ़ का गिरनार फारेस्‍ट पर्यटन क्षेत्र माना जाता है अब तक भाजपा वहां चार बार रोप वे का उदघाटन कर चुका है और आठ बार आतिशबाजी की जा चुकी है लेकिन अभी तक वह रोप वे योजना प्रारंभ नहीं कर पाई है। कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता अर्जुन मोढ़वडि़या का कहना है कि यह भाजपा की नहीं यह मोदी की हार है। कांग्रेस अध्‍यक्ष सिद्धार्थ पटेल का कहना है कि इस चुनाव से भाजपा का मिथक टूटा है। भूतपूर्व केन्‍द्रीय मंत्री भावना बेन चिखलिया का कहना है कि जो लोगों की अपेक्षा थी शायद उतना काम नहीं हो पाया। लेकिन सवाल इस बात का भी उठ खड़ा हुआ है कि क्या पटेल वोट भाजपा से विमुख हो रहा है इस बारे में प्रवीण भाई का कहना है कि लेउआ पटेल वोट बैंक कांग्रेस की ओर है और कडवा पटेल वोट बैंक भाजपा के पास है। लेकिन जो 35 पार्षद चुनकर आए थे उसमें से कई पार्षदों का टिकट काट दिया गया जिससे पार्टी में आपसी फूट हो गई और यह भी भाजपा के हार का एक कारण बना।

      जूनागढ़ में भाजपा की हार के मायने हैं. जूनागढ़ भाजपा का सबसे सशक्त किला रहा है. अपने प्राकृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों के कारण पूरी दुनिया में मशहूर जूनागढ़ से भाजपा के ध्वस्त होने का असर निश्चित रूप से पूरे गुजरात पर पड़ेगा. आनेवाला समय इस बात की तस्दीक करेगा कि जूनागढ़ में ध्वस्त हुआ मोदी का किला कैसे प्रदेश में भाजपाई जनाधार के लिए भयावह कब्र साबित हो गया.