Thursday, July 23, 2009

visfot.com । विस्फोट.कॉम - 26 जुलाई से महापड़ाव डालेंगे कर्नल बैंसला

  • tags: no_tag

    image
    • गुर्जर आरक्षण की धमक एक बार फिर राजस्थान में सुनाई देने लग गई है ।कर्नल किरोडी सिंह बैसला ने एक बार फिर से 26 जुलाई से करौली जिले के हिण्डौन में महापडाव डालने की घोषणा कर दी है।
    • लगभग डेढ माह बाद भी मुख्यमंत्री ने मिलने का समय नही दिया है । इससे खफा कर्नल बैसला ने एक बार फिर से आन्दोलन की घॉषणा कर दी है । इस बार का आन्दोलन रेल या सडक यातायात को रोकने से अलग महापडाव के रूप में किया जाना तय किया गया है ।
    • कर्नल बैसला ने महापड़ाव के लिए आने वालों से अपने लिए तीन दिन का भोजन साथ लाने का आग्रह किया है साथ ही अपने घर पर पशुओं आदि की समुचित व्यवस्था करके आने की बात भी कही गई है। साथ ही महिलाओं से अपील की है कि वो अपने घरों पर पॉच दिन के लिए 15 व्यक्तियों के भोजन का प्रवन्ध करना सुनिश्चित कर लें।