Thursday, July 23, 2009

नेहरू-अली समझौता भारत-पाक में लागू हो:तोगड़िया :: सहारा समय

  • tags: no_tag

    • रतलाम(मप्र)
    • विश्व हिन्दू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि देश के पहले प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू और लियाकत अली के बीच हुए धार्मिक स्थानों की सुरक्षा से जुड़े समझौते को भारत और पाकिस्तान में लागू कर देना चाहिए।
      तोगड़िया ने यहां पत्रकारों से कहा कि धार्मिक स्थानों की रक्षा करने के लिए नेहरू-लियाकत पैक्ट को दोनों देशों में लागू कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में दो शक्ति पीठों में से एक हिंगलाज माता के मंदिर पर पाकिस्तान में बन रहे बांध की वजह से डूब जाने का खतरा मंडरा रहा है।
      विहिप नेता ने कहा कि विहिप नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल बांध का निर्माण कार्य रोके जाने की बाबत केन्द्र सरकार से पाकिस्तान को राजी करने को कहेगा। तोगड़िया ने कहा कि यदि इस मामले में सरकार नाकाम रहती है तो विहिप कार्यकर्ता मंदिर को बचाने के लिए पाकिस्तान की सीमा तक मार्च करेंगे।