Wednesday, September 9, 2009

आडवाणी ने राम मंदिर मुद्दे का इस्तेमाल किया : सिंघल

  • tags: no_tag

    • भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में मचे घमासान के बीच विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल ने आज लोकसभा में विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी पर जमकर निशाना साधा। सिंघल ने दो टूक शब्दों में कहा है कि भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने राम मंदिर मुद्दे का इस्तेमाल किया और केवल राजनीतिक लाभ के लिए रथयात्रा निकाली।

      भाजपा की मौजूदा स्थिति पर भी चिंता जताई और कहा कि भाजपा अपने मूल उद्देश्य से भटक गई इसलिए आज पार्टी की यह दुर्दशा हो रही है। उन्होंने कहा कि आडवाणी को लोकसभा में विपक्ष से नेता पद से इस्तीफा देने के बारे में सोचना चाहिए।