-
- बहराइच
- श्रावस्ती के खलीफतपुर गांव में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना को लेकर हिन्दू-मुसलमानों के बीच कोई तनाव नहीं है लेकिन जिला प्रशासन ने यहां विचित्र स्थिति उत्पन्न कर दी है। बहराइच और श्रावस्ती जिलों में उन 14 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं के स्थापना की अनुमति नहीं दी जहां हाईकोर्ट ने प्रतिमाओं के स्थापना की अनुमति दे दी है। खलीफतपुर में हिन्दू मुसलमानों के बीच तनाव तो पिछले साल भी नहीं था, जब तत्कालीन जिला प्रशासन ने विसर्जन के लिए ले जायी जा रही मूर्तियों के जुलूस पर गोलियां चलवा दी थीं।
- दुर्गापूजा महासमिति के अध्यक्ष कन्हैयालाल रूपानी कहते हैं कि उच्च न्यायालय के निर्णय का पालन कराना प्रशासन का कर्तव्य है, लेकिन दोनों जिलों का प्रशासन खुद पार्टी बन तनाव पैदा कर रहा है जबकि कहीं भी दुर्गापूजा को लेकर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति नहीं जतायी है।
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Wednesday, September 23, 2009
आखिर क्यों राह में रोड़े अटका रहा प्रशासन!
Comments

Post a new comment
Comments by IntenseDebate
आखिर क्यों राह में रोड़े अटका रहा प्रशासन!
2009-09-23T20:43:00+05:30
Common Hindu