Wednesday, September 23, 2009

Deshbandhu : News, India, VHP, Ayodhya अयोध्या, नेपाल, हिन्दू, विहिप,पूजन, जनकपुर अयोध्या मुद्दाः शिलापूजन बाद रामबारात लेकर नेपाल जायेगी विहिप

  • tags: no_tag

    • नेपाल में माओवादियों की बढी ताकत का माकूल जवाब देने और हिन्दूवादी संगठनों को एकजुट करने के लिये विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) सवा तीन लाख पूजित शिलाओं का दोबारा पूजन करने के दूसरे ही दिन 14 नवम्बर को राम बारात लेकर जनकपुर(नेपाल) जायेगी।
    • बारात 21 नवम्बर को जनकपुर पहुंचेगी जहां रामलला जानकी संग सात फेरे लेंगे। राम बारात अयोध्या से निकलकर आजमगढ, बक्सर, आरा, छपरा और पटना होते हुये 21 नवम्बर को जनकपुर पहुंचेगी। सन् 2004 में इसी तरह निकली बारात का तात्कालीन नेपाल नरेश ग्यानेन्द्र ने स्वागत किया था। उस समय नेपाली जनता ने भी इसमें बढ चढ कर हिस्सा लिया था।
    • जानकारों के अनुसार विहिप इस आयोजन के जरिये भारत नेपाल की सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखना चाहती है। विहिप चाहती है कि पौराणिक विरासत पुनर्जीवित हो साथ ही वह नेपाल में माओवादियों का प्रभाव भी कम करना चाहती है।

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by