Thursday, September 17, 2009

मंदिर में मुसलमान नमाज अदा कर खोलते हैं रोजा

  • tags: no_tag


      • लखनऊ।

      रमजान के पवित्र महीने के दौरान हर साल उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक प्राचीन मंदिर में सांप्रदायिक सौहा‌र्द्र की अद्भूत मिसाल देखने को मिलती है, जिसमें मुसलमान मंदिर परिसर में नमाज अदा करके हिंदुओं द्वारा तैयार किए गए व्यंजनों से अपना रोजा खोलते हैं।

      चंदौली जिले के नौबतपुर गांव स्थित संकटमोचन मंदिर कई वर्षो से इस अनूठी परंपरा का साक्षी रहा है।

    • नौबत गांव की आबादी करीब 3,000 है, जिसमें मुसलमानों की संख्या 800 है।