Wednesday, October 21, 2009

गोवा के कांग्रेसी मंत्री भी उग्रवादी निकले

  • tags: no_tag

    • पंकज शुक्ला
      डेटलाइन इंडिया
    • अब हिंदूवादी संगठनों में सिर्फ भाजपा और उससे जूड़े संगठन आतंकवादी घटनाओं में शामिल नहीं रह गए हैं। यह खतरनाक जानकारी गोवा में हुए विस्फोटों के बाद मिली जिनमें पाया गया कि वहां की कांग्रेसी सरकार के एक मंत्री भी उग्रवादी माने जाने वाले हिंदू संगठनों से वास्ता रखते हैं। गोवा बम ब्लास्ट मामले में गोवा सरकार के परिवहन मंत्री की पत्नी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि मंत्री जी की पत्नी पिछले 4 साल से सनातन आश्रम से जुड़ी रही हैं। इसके अलावा ये भी खुलासा हुआ है कि जिस काइनेटिक होंडा का इस्तेमाल धमाके में किया गया था वो मंत्री के भांजे के नाम रजिस्टर्ड है। सबसे सनसनीखेज ये कि धमाके में मारा गया आरोपी मालगोंडा पाटिल मंत्री जी की पत्नी के संपर्क में था।