-
- सांगानेर कस्बे में पटाखे छोडऩे को लेकर दो दिन पहले दो सम्प्रदाय के लोगों के बीच हुई मारपीट के बाद पैदा हुआ तनाव मंगलवार को बरकरार रहा। इसी के चलते आज भी बाजार बन्द रहे और लोगों ने धरना दिया। इस बीच पुलिस अधीक्षक पी. रामजी ने दोनों ही सम्प्रदाय के लोगों के साथ बातचीत की। लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं निकल पाया।
- भीलवाड़ा
- बीती रात को हिन्दू संगठनों ने एक बैठक हुई।
बैठक में एक सुझाव यह भी दिया गया कि तीज-त्यौहारों के मौके पर शांति बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों की एक संयुक्त कमेटी और बना दी जाए। जिसकी देखरेख में त्यौहार मनाया जाए इसके लिए दोनों ही पक्षों से १५-१५ सदस्यों के नाम मांगे गये।
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Wednesday, October 21, 2009
Pratahkal - सांगानेर में तनाव बरकरार वार्ता बेनतीजा रही
Comments

Post a new comment
Comments by IntenseDebate
Pratahkal - सांगानेर में तनाव बरकरार वार्ता बेनतीजा रही
2009-10-21T20:37:00+05:30
Common Hindu