Wednesday, October 28, 2009

अयोध्या से जनकपुर जाएगी श्रीराम की बारात

  • tags: no_tag

    श्रीराम जानकी विवाह बारात यात्रा 11 नवम्बर को जनकपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
    • अयोध्या
    • विश्व हिन्दू परिषद(विहिप) की श्रीराम मंदिर आंदोलन को तेज करने की एक अनूठी रणनीति के तहत अयोध्या से बड़ी संख्या में साधु संत तथा राम भक्त भगवान राम की बारात निकाल कर सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करते हुए नेपाल स्थित जनकपुर पहुंचेगे।

       

      विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने आज यहां बताया कि श्रीराम जानकी विवाह बारात यात्रा आगामी 11 नवम्बर को सरयू पूजन तथा हवन अनुष्ठान के उपरान्त 12 नवम्बर को जनकपुर के लिए प्रस्थान करेगी। जो 24 नवम्बर को वापस अयोध्या लौट आएगी।

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by