Friday, October 16, 2009

visfot.com । विस्फोट.कॉम - नागपुर में अम्बेडकर की मूर्ति पर चप्पलों की माला

  • tags: no_tag

    image
    • ऐन चुनाव से पहले महाराष्ट्र में एक आश्चर्यजनक घटनाक्रम के तहत रविवार को कुछ शरारती तत्वों ने नागपुर के धरमपेठ में स्थापित भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर चप्पलों की माला पहना दी. देखते ही देखते नागपुर के धरमपेठ में स्थिति तनावपूर्ण हो गयी.
    • धरमपेठ में अंबेडकर मूर्ति के पास इकट्ठा लोग
    • प्राप्त जानकारी के अनुसार नागपुर में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सुबह एक आश्चर्यजनक घटना घटी। शहर के मध्य में स्थित धरमपेठ के आम्बेडकरनगर (गाड़गा) के लोग जब सुबह उठे तो देखा कि यहां बुद्धविहार में डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर की प्रतिमा को किसी ने चप्पल की माला पहनाई हुई है। फिर क्या था। पूरा मुहल्ला आक्रोश में भर गया। बाबा की मूर्ति की अवमानना को लेकर इलाके में तनावपूर्ण माहौल बन गया।
    • आक्रोषित भीड़ तब शांत हुई जब डॉ. बाबा साहब की प्रतिमा को पवित्र जल से धोकर कर उनके गले में फूलों की माला पहनाई गई। जैसे-जैसे इसकी खबर दलित और बहुजन समर्थकों को हुई शहर के प्रमुख इलाकों मंे उनका धरणा प्रदर्शन शुरू हो गया। बाबा की मूर्ति की अवमानना करने वालों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग हो रही है। घटना के पास ही गुस्साई भीड़ ने एक वाहन पर पथराव कर कांच फोड़ दिया।