Friday, October 16, 2009

वो जो चुप न रह सका: नक्सलियों को मारना जरूरी है, कल नहीं आज, आज नहीं अभी

  • tags: no_tag

    • भारत ने पिछले कुछ सालों मे 10% से ज्यादा इन्डस्ट्रियल ग्रोथ दिखलाई है. चीन के लिये यह बड़ा अलार्म है क्योंकि चीन की अर्थव्यवस्था मैन्युफैक्चरिंग पर टिकी है. भारत का मैन्युफैक्चरिंग में आगे आने वाला हर एक कदम चीन को एक कदम रोकता है. इसलिये चीन नहीं चाहता कि भारत मैन्युफैक्चरिंग में आगे आये, क्योंकि अगर भारत में मैन्युफैक्चरिंग कि लहर उठी तो चीन को नुक्सान इतना होगा कि भरपाई नहीं हो सकेगी.

      इसलिये चीन यहां की कम्युनिस्ट संस्थाओं को ज्यादा से ज्यादा एक्टिव देखना चाहता है ताकी भारत में कैसे भी व्यापार पर रोक लगाई जा सके.

    • चीन भारत से परेशान है इसलिये उसने हर मोर्चा खोल दिया है. नक्सलियों को आगे बढ़ाकर वह अपना कांटा निकालना चाहता है. अगर जल्द ही नक्सलियों को नष्ट नहीं किया गया तो वह चीनी मदद और पैसे के बल पर ऐसा खतरा बन जायेंगे जिसे नष्ट करना संभव ही नहीं रहेगा.