Monday, November 9, 2009

देवी मूर्ति से शहद रिसा, देखने उमड़े श्रद्धालु

  • tags: no_tag

    • भारत से आयातित एक हिंदू देवी की मूर्ति में से शहद निकलने की खबर यहां जंगल की आग की तरह फैल गयी है और यहां से 30 किलोमीटर दूर भारतीय आबादी वाले उपनगर लेनासिया में इस मूर्ति को देखने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लग गया है। इस प्रकार की बातों को संदिग्ध नजर से देखने वाले पुजारी पंडित योगेश आयरज्ञ भी अब खुद इसे एक ‘दैवीय संकेत‘ मान रहे हैं।

      संगमरमर की मूर्ति में से शहद निकलने का यह सिलसिला पिछले महीने हुए पहले नवरात्र को शुरू हुआ था और उसके बाद से यह लगातार जारी है। आयरज्ञ और उनकी पत्नी उषा इस शहद को हर रोज साफ करते हैं लेकिन अगले दिन मूर्ति के हाथों पर फिर से शहद की नई मोटी परत जमी पाते हैं। यह मूर्ति इनके घर के मंदिर में ही है।
    • जोहानसबर्ग
    देवी मूर्ति से शहद रिसा, देखने उमड़े श्रद्धालु
http://navbharattimes.indiatimes.com/articleshow/5210881.cms