Monday, November 9, 2009

वंदे मातरम् को हिंदू-मुस्लिमों ने दिया एक स्वर - khaskhabar

  • tags: no_tag

    • राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के फतवे को दरकिनार मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में लोगों ने इस मुद्दे पर सारी बहस को ही बेमानी कर दिया है। यहां मंदिर और मस्जिद के सामने वंदे मातरम् गाया गया, जिसमें हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों के लोगों ने ब़डी संख्या में शिरकत की। गौरतलब है कि पिछले दिनों देवबंद में उलेमा ए हिंद ने वंदे मातरम के खिलाफ फतवा जारी कर मुस्लिम समुदाय से इसे नहीं गाने के लिए कहा गया था।
      इसी को लेकर बैतूल के श्री रूक्मणि बालाजी मंदिर बालाजीपुरम ने रविवार को अनूठी पहल की। मंदिर परिसर में सामूहिक वंदे मातरम का गायन हुआ। इस गान के बाद हाथों में तिरंगा थामे बच्चों और बुजुर्गो ने जयघोष के साथ रैली निकाली। यह रैली बैतूल बाजार पहुंची, तो जामा मस्जिद में इमाम हाफिज अब्दुल राजिक ने इन सभी को मस्जिद के सामने वंदे मातरम गायन के लिए आमंत्रित किया। इस दौरान शाहिद, अनीस, इश्तियाक आदि ने भी इन सभी के साथ वंदे मातरम गाया।
    • बैतूल।

Comments (2)

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
maa sab dharmon se oopar hai .
VANDE MATARAM !

Post a new comment

Comments by