Monday, November 9, 2009

अमेरिका में शुरू होगा हिंदू धर्म पर कोर्स | Deutsche Welle

  • tags: no_tag

    • अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी में नए कोर्स को मंज़ूरी मिली है जिसमें छात्रों को हिंदू धर्म के उभार पर पढ़ाया जाएगा. इस पाठ्यक्रम में हिंदू धर्म का औपनिवेशिक काल से वर्तमान काल के सफ़र के बारे में छात्रों को बताया जाएगा.

       

      इस कोर्स का नाम ''मॉडर्न हिंदुइज़्म'' होगा और इसे ग्रीनकासल में डीपाओ यूनिवर्सिटी में मंज़ूरी मिली है. इंडियाना स्थित एक लिबरल आर्ट्स कॉलेज में इस कोर्स की पढ़ाई होगी. यूनिवर्सिटी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों में हिंदू धर्म के आधुनिक स्वरूप की समझ विकसित करना है. साथ ही इसमें दक्षिण एशिया की संस्कृति, सामाजिक परिस्थितियों, राजनीति और आर्थिक स्थिति का भी समावेश होगा.

    • रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

      संपादन: ए कुमार