Monday, November 9, 2009

जय हिन्द नहीं, खाली जय महाराष्ट्र बोलने का... Josh18.in.com

  • tags: no_tag

    • कभी देश में विकास का सिरमौर माना जाने वाला महाराष्ट्र राज्य, आज बिहार और उत्तर प्रदेश की बराबरी से आकर खड़ा हो ही गया।
      महाराष्ट्र को भी आज वह तमगा, वह सम्मान मिल ही गया जो बिहार और उत्तर प्रदेश को ही मिला करता था- लोकतंत्र के मंदिर, यानी विधानसभा में मारपीट करने का तमगा।


      अब महाराष्ट्र के निवासी भी फख्र से सिर उठा कर कह सकेंगे, हम भी वह सब कर सकते हैं जो “भैया” और “बिहारी” कर सकते हैं।

    • जय हिन्द से वोट नहीं मिलता, इसलिए अब खाली जय महाराष्ट्र बोलने का।