-
- बाबरी मस्जिद विध्वंस की जांच करने वाले लिब्राहन आयोग की असल रिपोर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का नाम शामिल नहीं है। एक अखबार में छपी खबर में लिब्राहन आयोग की रिपोर्ट के हवाले से दावा किया गया है कि आयोग ने अटल, आडवाणी समेत भाजपा, वीएचपी, संघ और शिवसेना को दोषी माना है। सूत्रों के मुताबिक तत्कालीन नरसिंहा राव सरकार पर रिपोर्ट में गंभीर सवाल उठाए गए हैं जबकि अखबार ने कहा था कि रिपोर्ट में नरसिंहा राव सरकार को क्लिन चिट दे दी गई है। एक चैनल ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में रिपोर्ट में कहीं नहीं कहा गया है कि वे ध्विंस के लिए जिम्मेदार हैं।
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Monday, November 23, 2009
बाबरी विध्वंस : न अटल दोषी हैं न ही राव को क्लिन चिट - khaskhabar
बाबरी विध्वंस : न अटल दोषी हैं न ही राव को क्लिन चिट - khaskhabar
2009-11-23T22:45:00+05:30
Common Hindu