Monday, November 2, 2009

नेपाल में हिंदी आधिकारिक भाषा नहीं बनी तो होगा आंदोलन-पड़ोसी देश/एशिया-दुनिया-Navbharat Times

  • tags: no_tag

    • नेपाल में तराई आधारित दल के एक शीर्ष मधेसी नेता ने चेतावनी दी है कि यदि नेपाल सरकार हिंदी को आधिकारिक भाषा का दर्जा और भारत सीमा से लगे मैदानी इलाके में रहने वाले समुदाय को व्यापक अधिकार नहीं देती तो आंदोलन शुरू किया जाएगा।

      नेपाल के तराई क्षेत्र में देश की 2.7 करोड़ जनसंख्या में से आधे लोग हिंदू हैं। क्षेत्र के निवासियों को मधेसी कहा जाता है। ये लोग लंबे समय से देश के पहाड़ी समुदायों से भेदभाव की शिकायतें करते रहे हैं।
    • मधेसी पीपुल्स राइट्स फोरम (एमपीआरएफ)के अध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री उपेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल को नौ-सूत्री ज्ञापन सौंपा है