Monday, November 2, 2009

हिंदुओं की संपत्ति लौटाने संबंधी कानून को बांग्लादेश कैबिनेट की मंजूरी -पड़ोसी देश/एशिया-दुनिया-Navbharat Times

  • tags: no_tag

    • बांग्लादेश के मंत्रिमंडल ने 1965 में हुए भारत-पाक युद्ध के समय जब्त की गयी हिंदुओं की संपत्ति को लौटाने के लिहाज से एक प्रस्तावित कानून को मंजूरी दे दी, ताकि देश में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के उल्लंघन का अंत हो।
    • प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि संशोधित प्रस्ताव के तहत सरकार एक निश्चित समयावधि में योग्य और नहीं लौटाने योग्य संपत्ति की सूची प्रकाशित करेगी, वहीं दावा करने वाले लोग लौटाये जाने वाली संपत्ति के बारे में भी समीक्षा की मांग कर सकते हैं।