-
- राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य एस.एस. आहलूवालिया ने यह मुद्दा उठाया। इसके बाद कृष्णा ने कहा, "हम पाकिस्तान के साथ इस मसले को उठाएंगे।"
- इस मामले को उठाते हुए आहलूवालिया ने कहा, "आगे ऐसा होगा कि वे लोग पंजा साहिब (पाकिस्तान में स्थित गुरुद्वारों में से एक) को भी बेच देंगे जहां गुरु नानक के हाथ का निशान अंकित है।"
उन्होंने कहा, "सरकार को पाकिस्तानी उच्चायुक्त को तलब कर इस बात का वचन लेना चाहिए कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों मसलन सिख, हिंदू और सिंधी समुदाय के लोगों की संपत्तियों की सुरक्षा की जाएगी।"
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.